( कमल शर्मा)
Cnbnews4 himachal:(12जून 2021):-चौपाल के युवा नेता व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक अमित चौहान ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में बीती रात तूफान से बागवानों और किसानों की नगदी फसल को पहुचे नुकसान और सेब
के बगीचों में उखड़े सेब के पेड़ आदि के नुकसान को ले कर अमित चौहान ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज से उनके आवास पर मुलाकात की पिछले कल भयानक तूफान के कारण बागवानों व किसानों के हुए नुकसान हेतु ज्ञापन दिया गया व उनसे मांग की गई की प्रदेश व मुख्यत: जिला शिमला के अंदर चौपाल में तूफान से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हेतु सरकार द्वारा पीड़ित सभी लोगों को मुआवजा दिया जाए ताकि पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिल सके। अमित चौहान ने बताया शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समस्या को ध्यान से सुना और हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
के बगीचों में उखड़े सेब के पेड़ आदि के नुकसान को ले कर अमित चौहान ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज से उनके आवास पर मुलाकात की पिछले कल भयानक तूफान के कारण बागवानों व किसानों के हुए नुकसान हेतु ज्ञापन दिया गया व उनसे मांग की गई की प्रदेश व मुख्यत: जिला शिमला के अंदर चौपाल में तूफान से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हेतु सरकार द्वारा पीड़ित सभी लोगों को मुआवजा दिया जाए ताकि पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिल सके। अमित चौहान ने बताया शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समस्या को ध्यान से सुना और हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।———

CNB News4 Himachal Online News Portal