Breaking News

मोबाइल वैन करेगी कोरोना टेस्ट: एसडीएम चौपाल –^  कोविड इंफेक्शन के आए 6 मामले–^  नेरवा में हुए 255 शॉपकीपरज के कोरोना टेस्ट

मोबाइल वैन करेगी कोरोना टेस्ट: एसडीएम चौपाल
कोविड इंफेक्शन के आए 6 मामले
नेरवा में हुए 255 शॉपकीपरज के कोरोना टेस्ट
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4himachal:(1जून2021) एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कोविड टेस्ट करवाने के लिए गाँव स्तर तक पंचायत स्तर तक मोबाइल टैस्टिंग वैन लगा तार चल रही है इस वैन में स्वास्थ्य विभाग की टीम हर जगह जो खासी बुखार जुखाम से ग्रस्त है उनके कोरोना टेस्ट कर रही है

इसी कड़ी में 2जून को मोबाइल टेस्टिंग वैन रिवाड, देवठी सारी, थुंदल, बमनोल, शराण में टेस्ट करेगी 11बजे रिवाड में ,11:30 बजे देवठी ,12:30 सारी,और 1:00बजे थुंदल,1:30बमनोल, तथा 02:00 बजे शराण में कोरोना टेस्ट करगी एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा कि अपनी बारी आने पर हर ब्यक्ति टीकाकरण करवाए
चौपाल में कोविड के मामले; चौपाल में कोरोना संक्रमण के 6 मामले रिपोर्ट हुए है सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है नेरवा बाजार में सभी शॉपकीपर और व्यापारियों के कोविड-19 टेस्ट किए गए 255 लोगों के टेस्ट किए गए इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने बताया कुल एक्टिव केस 142 है तथा आज 37 लोगो ने रिकवर किया कुल पोज़िटिव केस 739 है कुल 559 लोगो ने रिकवर किया है। उन्होंने बताया अभी तक 21823 लोगो का टीकाकरण हो चुका है।

।।।

Check Also

चूड़धार में हल्का हिमपात जारी  समूचा चौपाल क्षेत्र शीत लहर की चपेट में

चूड़धार में हल्का हिमपात जारी  समूचा चौपाल क्षेत्र शीत लहर की चपेट में कमल शर्मा …

21:22