Breaking News

दुखद : लिंगजार पंचायत के युवक की नेरवा में होम आइसोलेशन में मौत

दुखद : लिंगजार पंचायत के युवक की नेरवा में होम आइसोलेशन में मौत
संजीव शर्मा/डीडी जंसटा
Cnbnews4himachal टीम
सराह/नेरवा:-(26मई):-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंगजार के कांडा गांव के एक युवक की नेरवा में होम आइसोलेशन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत होने का मामला प्रकाश में आया है युवक की आयु 38 वर्ष है
मामले की बीएमओ नेरवा डॉ प्रेम चौहान द्वारा पुष्टि करते हुए उनका कहना है बेहतर तरीके से  स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था लेकिन अचानक तबियत खराब हुई।
युवक का कोविड टेस्ट किया गया था संक्रमण के चलते पिछले 7 दिनों से वह नेरवा में अपने जीजा के घर पर होम आइसोलेशन पर था प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 7pm युयक की मौत हो गई उधर बीएमओ नेरवा प्रेम चौहान का कहना है कि युवक की हालत स्वाथ्य टीम की जांच के बाद काफी ठीक बताई जा रही थी किंतु बाद में अचानक से युवक की तवियत खराब हुई जिसके कारण उनकी मौत हो गई
इस घटना के बाद लिंगजार सहित समुचा हाम्बल क्षेत्र सदमे में है
युवक अपने पीछे 2 बच्चों के साथ अपनी बूढ़ी माँ तथा पत्नी को छोड गया इस घटना पर क्षेत्र  में शोक की लहर है।—

फोटो: चौपाल की एक सुंदर तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

Check Also

जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी : अनुपम कश्यप

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार …