
कोविड 19: चौपाल में पॉसिटिव केस फिर आए 21 हुए स्वस्थ पॉसिटिव 54 मामले
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(21मई 2021):-चौपाल उपमंडल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 54 मामले पॉसिटिव आए है
चौपाल नेरवा मैडिकल अधिकारी डॉ प्रेम चौहान ने एक जानकारी देते हुए कहा कुल सेम्पलिंग 226 लोगों की हुई और जिस में54 केस पॉसिटिव आए उन्होनें बताया इस वख्त ऐक्टिव केस चौपाल उपमंडल में 264 है, रिकवरी 21 की हुई है 21 लोग स्वस्थ हुए हैं उन्होंने कहा 45 वर्ष से ऊपर का टिकाकरण 404 लोगों का किया गया
संक्रमित हुए सभी 54 को प्रशासन स्वाथ्य विभाग न होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है
पिछले कल का आंकड़ा
पॉसिटिव केस 38 एक्टिव केस 231 रिकवरी 32 सेप्प्लिनग 142 टिकाकरण 184
///——-।



CNB News4 Himachal Online News Portal