
चौपाल बाजार का और बसों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण काटे 4 चालन कमल शर्मा
चौपाल:(4मई 2021):- चौपाल टाउन का तहसीलदार उमेश शर्मा ने निरीक्षण किया कोविड19 प्रोटोकॉल के उलंघन पर 4 ब्यक्तियों के बिना मास्क के चालान किए

उमेश शर्मा ने इस मौके बाजार का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई रखने की हिदायत दी बिना मास्क न रहे । उन्होंने इस मौके बसों को भी चैक किया चौपाल बस अड्डे पे विशेष तौर से ढाबो का निरीक्षण किया हिदायत दी कोविड 19 के सभी नियमो का पालन करे और चौपाल बस अड्डे को हर रोज सनेटाइज्र करने की हिदायत दी ।
●हिमाचल में 83679 कोविड19 संक्रमित मरीज हुए ठीक
ब्यूरो रिपोर्ट
Cnbnews4himachal:- हिमाचल प्रदेश में कोरोना संकरण से ग्रस्त 83हजार679 मरीज ठीक हुए है और प्रदेश में 1लाख 7121 मामले कोरोना संक्रमण के पेश आए है और रिकवरी रेट
78%के करीब आंका गया गया है
अब तक प्रदेश में 15लाख 39हजार545 मरीजों का कोविड टेस्ट हुए है जिन मे जिनमे 14लाख24हजार35 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए है।
अब तक कांगड़ा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 13766 मरीज ठीक हुए हैं इसी प्रकार शिमला जिला में 13हजार26 मरीज ठीक हुए हैं , बिलासपुर में 4473 मरीज , चंबा में 3808 जिला हमीरपुर में 5310 जिला किन्नौर में 1571 जिला कुल्लू में 5275 जिला लाहौल स्पीति में 1682.. जिला मंडी में 12632.. जिला सिरमौर में 5655 जिला सोलन में 10636 और जिला ऊना में 5245 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।। ।—-।

CNB News4 Himachal Online News Portal