●चौपाल के कठियाना गांव के महिला मंडल का गठन कौशल्या देवी बनी प्रधान :समाज सेवक पीसी चौहान ने दी बधाई

●चौपाल के कठियाना गांव के महिला मंडल का गठन कौशल्या देवी बनी प्रधान
●समाज सेवक पीसी चौहान ने दी बधाई
( कमल शर्मा)
2मई 2021
चौपाल :-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत परगना जखोली के ग्राम कटियाना में महिला मंडल का गठन बीडीसी सदस्य शीतल सजटा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कौशल्या देवी को कठियाना महिला मंडल का प्रधान चुना

गया उपप्रधान प्रीति कुमारी को बनाया गया महासचिव सीमा देवी को बनाया गया तथा मीरा देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया महिला मंडल कठियाना की कार्यकारिणी में सीमा साजटा डिंपल कुमारी रीना देवी को लिया गया है इस मौके बुलाई गई साधारण बैठक में 20 महिलाओं ने भाग लिया नव निर्वाचित प्रधान कौशल्या देवी ने कहा कि महिला मंडल स्वच्छता पानी बिजली व शिक्षा संबंधी समस्याओं को समय-समय पर मंडल की सभी महिलाएं विशेष रुप आगे  रहेगी और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कार्यान्वित करने में पंचायत और विभाग का सहयोग करेगी ——///———

समाज सेवक पिसी चौहान ने महिलाओं को दी बधाई

समाज सेवक पीसी चौहान ने नवगठित महिला मंडल विकास की एक नई शुरुआत बताते हुए बधाई दी इलाका के प्रबुद्ध एवं जाने-माने समाज सेवक पीसी चौहान ने नवगठित महिला मंडल को बधाई देते हुए कहा की महिला मंडल के बनने से इलाके और गांव का विकास होगा महिलाएं पहले से यहाँ स्वच्छता को ले कर सामुहिक रूप से गांव में सक्रिय रूप से भूमिका निभाती रही है अब महिला मंडल बनने से आशाए और बढ़ गई है विकास के लिए यह एक अच्छी पहल है पीसी चौहान ने विधायक बलवीर वर्मा से महिला मंडल के लिए शीघ्र अति शीघ्र महिला मंडल भवन निर्माण की विधायक निधि से देने मांग की है।।—–

फोटो: महिला मंडल कठियाना की महिलाएं

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद