चौपाल ब्लॉक की धनत पहचान की डॉ निशा चौहान निर्विरोध प्रधान निर्वाचित

.

चौपाल ब्लॉक की धनत पहचान की डॉ निशा चौहान निर्विरोध प्रधान निर्वाचित
जोगीराम चौहान/कमल शर्मा
29 मार्च 2021
नेवल टिक्करी/चौपाल:- चौपाल ब्लॉक के अंतर्गत दूरदराज क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनत की जनता ने इलाके में एक अच्छा मेसेज देते हुए अपनी धनत पहचान को बिना चुनाव के आपसी सहमति से डॉ निशा चौहान को निर्विरोध पंचायत प्रधान चुन लिया

फोटो: डॉ-निशा चौहान cnbnews4himachal

इनके मुकाबले में जो अन्य उम्मीदवार रहे उन सभी ने निशा चौहान के पक्ष और इनको मौका देने के उद्देश्य से अपने नामांकन वापिस ले कर आपसी सहमति से निशा चौहान को इलाके का प्रधान निर्विरोध चुना
जो अन्य उम्मीदवार रहे वो पांच अन्य कृष्णा देवी पत्नी जगदीश ग्राम कादल ,किरण पत्नी विणी राम ग्रामकांदल ,निशा पत्नी सुभाष हिराह, मंजू पत्नी मोती सिंह(फ़ौजी)ग्राम पौषडा, तथा रिंकू पत्नी दलीप बरसाटा ग्राम धनत निशा के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले कर इलाका में एक मिसाल कायम कर दी क्षेत्र में इन सभी के इस निर्णय के लिए  तारीफ हो रही है
चौपाल उपमंडल की धनत पहचान जिला शिमला की पंचायत हिमाचल की सीमा के साथ उत्तराखंड सीमा के साथ लगती पंचायत है । पिछड़ा वर्ग में आने वाली ग्राम पंचायत है
निर्विरोध चुन कर आई पंचायत प्रधान डॉ.निशा चौहान ने उनकोऔर उनके परिवार को क्षेत्र की तरफ से दिए गए मान सम्मान के लिए डॉ. निशा चौहान ने धनत पंचायत की आम जनता का आभार पकट किया और धन्यवाद किया है उन्होंने कहा कि वो पंचायत के विकास के लिए हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी रहेगी और पूरा समय विकास करवाने के लिए धनत पंचायत को देगी।(ब्यूरो रिपोर्ट)
—//———///

Check Also

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत युवाओं से …