Breaking News
फोटो: चौपाल मुख्यालय की एक सुंदर तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)

चौपाल में विद्युत ब्यवस्था का बुरा हाल

 Cnbnew4himachal

कमल शर्मा/चौपाल

चौपाल में विद्युत ब्यवस्था का बुरा हाल

चौपाल:- (3मार्च2021):चौपाल में इन दिनों बिजली की हालत खराब है सुबह से  शाम तक  हर आधे एक घण्टे में ट्रिप होना लगा तार जारी है

 

जिस कारण बार बार बिजली ट्रिप होने से चौपाल में बिजली होल्ड नही हो रही है, और लंबे समय तक बिजली बंद रहती है । बिजली के लगातार बाधित रहने से लोगो को बड़ी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। हालत इस कद्र खराब हो चुकी है। विद्युत विभाग के भी समस्या को ले कर हाथ पांव फूलने लगे है। करण साफ है चौपाल की बिजली जब फॉलटी आज से पहले हो जाती थी तो, चौपाल पूरे डिवीजन की ट्रिपिंग चौपाल के झिकनीपुल विद्युत कन्ट्रोलिंग स्टेशन में जाती थी, करोड़ो की मशीनरी वाले सिस्टम से ऑटो कट से फिर पुनः रिस्टोर हो जाती थी लेकिन इनदिनों यहाँ पर ये सिस्टम फेल पड़ चुका है और बिजली की सारी ट्रिपिंग चौपाल के झिकनीपुल न जा कर, कोटखाई के हुली चली जाती है जहाँ से 3 बार से ज्यादा ट्रिपिंग के बाद बिजली वापिस लेना बहुत कठिन कार्य बनने से, चौपाल की बिजली बाधित हो रही है इस तरफ किसी का कोई ध्यान नही है  गौरतलब है झिकनीपुल सिस्टम को ठीक करने में फाइनेंशल मैटर इंवॉल है, और तकनीकी कम्पनी या इंजीनियर ही इस समस्या को दूर कर सकते है इस मे सरकार ही कुछ कर सकती है ,चौपाल में तो एक्सईएन भी नही है। इन तमाम परिस्थितियों के चलते जब तक विद्युत विभाग बड़े अधिकारी सरकार और विधायक चौपाल के झिकनीपुल ऑटो कट सिस्टम को ठीक नही करवा लेते तब तक बिजली की ट्रिपिंग से और खराब ब्यवस्था से फिलहाल निजात मिलना बहुत ही कठिन लग रहा है। अब विधायक बलवीर वर्मा को चाहिए कि वे समस्या को गम्भीरता से ले कर विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी से बात करे और सरकार से मशीनरी ठीक करने अथवा बदलने के लिए कोशिश करे ,उधर चौपाल की बिजली को ले कर आम लोग बहुत ज्यादा परेशान है लोगो के ऑन लाईन सारे कार्य इस खराब ब्यवस्था से बाधित हो  रहे है चौपाल की जनता ने पुनः मामला उठा कर सरकार से समस्या का जल्द से जल्द निदान करने का आग्रह किया है।

 

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …