चौपाल की बेटी अभिनेत्री रुबीना दिलाइक की ग्रांड फिनाले जीत के बाद पैतृक गाँव शंठा में जश्न
February 22, 2021
2,611 Views
चौपाल की बेटी अभिनेत्री रुबीना दिलाइक की ग्रांड फिनाले जीत के बाद पैतृक गाँव शंठा में जश्न
कमल शर्मा/चौपाल
22 फरवरी 2021
Cnbnews4himachal
चौपाल: रुबीना दिलाइक की बिग बॉस के 14वा सीजन में जीत के बाद उसके पैतृक गाँव शंठा में ग्रामवासियों ने जश्न मनाया,
पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत देवत शांता जनदेव डॉ- विजय चौहान ,गोपी सिंह बनचाईक देवेंद्र चौहान, गुलाम रसूल रमेश जनदेव, मदन शर्मा, राम लाल शर्मा मोहर सिंह शर्मा टेक चंद शास्त्री , राजेन्द्र शर्मा, ने कहा कि बिग बॉस में रुबीना दिलाइक की जीत से चौपाल के साथ साथ हिमाचल का भी गौरव बढ़ा है,
गौर रहे मॉडल रुबीना दिलाइक हिन्दी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। रुबीना दिलाइक ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में सौम्या सिंह का किरदार निभाया था। रुबीना दिलाइक का जन्म हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 26 अगस्त 1987 को हुआ था। उनके पिता का नाम गोपाल दिलाइक है और माता का नाम शकुंतला दिलाइक है। रुबीना दिलाइक के पति का नाम अभिनव शुक्ला है। रुबीना दिलाइक ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला पब्लिक स्कूल से पूरी की तथा बाद में सेंट बीड्स कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर, 2006 में मिस शिमला का ख़िताब जीता, 2008 में रुबीना दिलाइक ने टीवी सीरियल की शुरुवात की, छोटी बहु सीरियल में राधिका का किरदार निभाया,
उसके बाद रुबीना दिलाइक टीवी सीरियल सास बिना ससुराल पुनर विवाह- एक नई उम्मीद आदि सीरियल में काम किया////—–