चौपाल के मड़ावग स्कूल में लगी आग भारी नुकसान
कमल शर्मा/चौपाल
21 फरवरी 2021
Cnbnews4himachal
चौपाल:(ब्यूरो):-चौपाल मुख्यालय से 28 कि मी दूर मडा़वग बाजार के पास राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दो कमरों मे अचानक आग लगने से जल कर नष्ट हो गये है
और काफी नुकसान हुआ है । प्राप्त सुचना अनुसार स्कूल का सारा रिकॉर्ड जल कर नष्ट हो गया है । इस प्राइमरी स्कूल की एक मंजिलें भवन के साथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन भी साथ मे ही है, लेकिन स्थानीय लोगों व मडा़वग पुलिस चौकी कर्मीयो द्वारा अन्य स्कूल की इमारतों को जलने से बचाया गया । स्थानीय लोगों द्वारा स्प्रे मशीनों की मदद से आग को फैलने से रोक लिया था । जिससे स्कूल के अन्य भवन जलने से बच गये । सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज रतिराम पुलिस जवानों के साथ मौका पर पहुच कर पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की जिस कारण और ज्यादा नुकसान होने से बचाव हो गया । आग किस बजह से लगी इसकी अभी सही जानकारी प्राप्त न है पुलिस जांच कर रही है अग्नि शमन दल ने भी मोका पर पहुंच कर आग को फैलने से रोका पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है—–/