चौपाल में सियासत गरमाई मंगलेट ने कहा रहता हूं लोगो मे
February 14, 2021
2,769 Views
(कमल शर्मा)
चौपाल में सियासत गरमाई मंगलेट ने कहा रहता हूं लोगो मे
चौपाल:-(14फरवरी 2021):- चौपाल के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष चंद मंगलेट चौपाल की राजनीति में एक बार फिर चर्चा में आ गए है ,सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेस के युवा नेता व विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ मंगलेट की फोटो ने चौपाल में ,राजनीति रूप से, मंगलेट पर राजा वीरभद्र सिंह के प्राप्त आशीर्वाद से, फिर मंगलेट एक बार सियत के गलियारों में चर्चा बन चुके है। राजा वीरभद्र सिंह के साथ ताजा मुलाकात की सोशल मीडिया पर मंगलेट की फ़ोटो ग्राफ ने चौपाल की राजनीति में तहलका मचा दिया, मंगलेट समर्थक भी चौपाल की राजनीति में फिर सक्रिय दिखने लगे है, हालांकि चौपाल कांग्रेस में पूर्व विधायक राजा योगेंद्र चंद्र के बाद कांग्रेस में, कदावर नेता डॉ सुभाष चंद मंगलेट ही है ,लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद संगठन में कोई जगह न मिलने के बाद से मंगलेट चौपाल में कांग्रेस के कार्यक्रम में कम दिखे, लोकसभा चुनाव से बीडीसी जिला परिषद तक ,अपने स्तर पर पार्टी के लिए काम करते रहे ,लेकिन संगठन में अलग थलग दिखे, “कम दिखने से समर्थक भी मौन थे ,अब लगातार पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह से आशीर्वाद ले कर लौटे डॉ. सुभाष चंद मंगलेट को जहाँ जिला परिषद बनने के मौके प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और विक्रमादित्य सिंह के साथ आम लोगो ने मीडिया में देखा चौपाल की राजनीति में एक भूचाल आ गया, मंगलेट के राजनीतिक विरोधी इस पर भले ही खुल कर कहने से बच रहे है, लेकिन भाजपा समर्थक भी अपनी राजनीतिक टक्कर में मंगलेट को मानते है ।
कांग्रेस की चौपाल में अगली क्या रणनीति रहेगी ये तो अभी कहना मुश्किल है लेकिन मंगलेट के खुल कर आगे आने से कांग्रेस परिवारों में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने की एक उम्मीद बढ़ गई है । जब की भाजपा के ताकतवर विधायक बालवीर वर्मा ने मंगलेट की गैरहाजरी का पूरा फायदा उठा कर इन चुनाव में चौपाल की जिला परिषद सीट से लेकर बीडीसी तक कांग्रेस को परस्त कर अपना राजनीति लोहा मनवाया है। अब मंगलेट की हुंकार से चौपाल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का डेमेज कंट्रोल कितना कवर होता है अब ये देखने वाली बात होगी, मगर अभी मंगलेट ने भी राजनीतिक पत्ते नही खोले है बस एक ही बात कहते है जहाँ भी जाते है, वे खुद मंगलेट जनता में रहते है,बस ये ही कहते सुने जा रहे है। ।।।