जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान ने चकराता महाविद्यालय को बेंच व ट्री गार्ड किये भेंट

जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान ने चकराता महाविद्यालय को बेंच व ट्री गार्ड किये भेंट

कमल शर्मा/ शिमला

1फरवरी 2021

Cnbnews4himacha:( ब्यूरो ):- जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान ने शनिवार को श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता को थ्री सीटर तीन स्टील वेटिंग बेंच,15 सीमेंट पार्क बेंच व 25 आयरन ट्री गार्ड भेंट किये। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि इन दिनों महाविद्यालय प्रवेश द्वार से परिसर से होते हुए प्राचार्य आवास तक सी.सी.रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है,जिसकी मॉनिटरिंग महाविद्यालय समिति द्वारा निरंतर की जा रही है। 450 मी.लंबी इस सी.सी. रोड बन जाने के बाद उक्त सीमेंट बेंचों को सड़क के दोनों ओर स्थापित किया जायेगा, जिससे परिसर की खूबसूरती बढ़ेगी और विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। ट्री गार्ड का उपयोग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वृक्षारोपण के लिए किया जायेगा। स्टील बेंच प्रशासनिक भवन के बरामदे में रखे गये हैं। महाविद्यालय परिवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती का इस सहयोग के लिए आभार जताया है।

Check Also

Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी

.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …