चौपाल में कोविड19 को ले कर एसडीएम ने बुलाई अधिकारियों की बैठक
(कमल शर्मा)
चौपाल:(11दिसम्बर2020):- एसडीएम चौपाल नरेन्द्र चौहान ने कोविड 19 को ले कर एक विशेष बैठक बुलाई जिस में चौपाल के सभी विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया और बैठक के मौके एसडीएम ने कोविड 19 के प्रोटोकॉल पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करने
को कहा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए
नरेंद्र चौहान ने कहा कि होम आईसोलेशन मरीजों को मेडिकल किट का समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि वह इसका लाभ प्राप्त कर स्वस्थ हो सके, उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन मरीजों को मेडिकल किट यह भी मेडिकल अधिकारी सुनिश्चित करें टेलीफोनिकली बात संक्रमित मरीजों से कम से कम दिन में दो बार अवश्य करें रोगियों की उचित देख-रेख हो सके।
उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि यदि विवाह, शादी अथवा अन्य समारोह में कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके प्रति कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने विवाह, शादी अथवा अन्य भीड़ एकत्रिकरण जगहों एवं कार्यों से पूर्व उस क्षेत्र में जाकर विशेष संचालक मानकों व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने के लिए जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के निर्देश दिए
एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने संक्रमण की टेस्टिंग के लिए कहा कि फल व सब्जी विक्रेता व बारवर की कोविड टेस्टिंग नेरवा चौपाल में शुरू की जाएगी उन्होंने बताया आने वाले इस सप्ताह से शुरु की जाएगी। —-//—–

CNB News4 Himachal Online News Portal