बीजेपी ने कहा कृषि सुधार विधेयक से किसानो बागवानों की आय होगी दोगुनी।
बीजेपी ने कहा किसानों को मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति
कमल शर्मा/ब्यूरो रिपोर्ट
Cnbnews4 himachal(ब्यूरो)29सितंबर2020:- भाजपा महासू संगठनात्मक ज़िला प्रवक्ता उमेश शर्मा व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण फालटा ने
कृषि सुधार विधेयक को मंजूरी मिलने की सराहना की है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में विकास का एक नया इतिहास लिखा जाएगा। इससे न केवल देश की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि किसानों की आय को दोगुनी करने की दिशा में भी यह विधेयक प्रभावी होगा। भाजपा पदाधिकारियो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को आधार बनाकर कृषि सुधार कानून लाया गया है। इसमें कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण), कृषि (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा कर करार विधेयक 2020 शामिल है। इन दोनों विधेयक किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेगा। उन्होंने कहा कि इस कृषि सुधार विधेयक से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे। किसानों का मुनाफा बढ़ेगा व भारत में कृषि क्षेत्र को आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा। वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे।
विधेयक के विरोध में वही लोग हैं, जिनका कृषि से कभी वास्ता नहीं पड़ा।
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अरुण फालटा ने कहा कि जिसका कभी खेत-खलिहान से वास्ता ही नहीं पड़ा, वे क्या जानें खेती-बाड़ी का हाल और किसानों बागवानों का दुख-दर्द। खेत, खलिहान और किसानों के हित में बीते छह वर्षों के भीतर मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने जितने महत्तम कार्य किए, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार नहीं कर पाई। अब यूपीए के दल पश्चाताप की खुन्नस विधेयक का विरोध कर निकाल रहे हैं। —/////—–

CNB News4 Himachal Online News Portal