मंदिर को नुकसान नही चौपाल के बोधना गांव में बगीचे में लगी आग भारी नुकसान
September 28, 2020
803 Views
मंदिर को नुकसान नही चौपाल के बोधना गांव में बगीचे में लगी आग भारी नुकसान
कमल शर्मा/चौपाल
28सितंबर 2020
अग्निशमन विभाग ने फायर ब्रिगेड तो भेजी लेकिन तंग सड़क होने के कारण वह डी ए वी स्कूल से आगे नही जा सकी।
चौपाल :- चौपाल मुख्यालय के एक दम बगल वाले बोधना गांव के समीप
बोधना गांव में गौणा महाराज जी मन्दिर परिसर के
नजदीक भीषण अग्निकांड होने से
भागमल डोगरा का बगीचा जल कर आग की चपेट में आ गया आग ने देखते ही देखते भागमल डोगरा और राकेश कलथाईक के सेब व प्लम के बगीचे को अपनी लपेट में ले लिया।आग ने इतना भयानक रूप अपना लिया था कि गाँव के विख्यात ” गौणा महाराज के मन्दिर की ओर बढ़ने लगी। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों के कड़े परिश्रम और देवता महाराज जी की कृपा से आग मन्दिर की ओर नही बढ़ पाई। आग पर काबू पाने के लिए करीब 20 स्थानीय लोग प्रताप नेगी सेवानिवृत्त जे ई, की अगवाई में एकत्र हुए जिनमे रविन्द्र चंदेल, राजेश्वर कलथाईक, संजय डोगरा, रचना डोगरा,राकेश कलथाईक इत्यादि थे।
हालांकि अग्निशमन विभाग ने फ़ायर ब्रिगेड तो भेजी लेकिन तंग सड़क होने के कारण वह डीएवी स्कूल से आगे नही आ सकी।
इस आग जनी के चलते सुखी घास के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया स्थानीय लोगो ने आग की लपटें देख कर आग को मंदिर की तरफ बढ़ने से पहले ही आग पर काबू पा लिया स्थानीय लोगो ने गणपति महाराज की कृपा मान कर आग मंदिर तक नही बढ़ पाई कबिले गौर है मंदिर परिसर के चारों तरफ सुखी घास और ग्रामीणों के बाग है स्थानीय लोगो ने मंदिर के आस पास उगी सुखी घास को हटाने के प्रयास शुरू करने की बात की है।