Breaking News

चौपाल में कोरोना संक्रमण के आए 3 और नए मामले 

चौपाल में कोरोना संक्रमण के आए 3 और नए मामले 
दुकान को किया सील 
Cnbnews4 himachal ब्यूरो रिपोर्ट
  23सितंबर 2020
   चौपाल:ब्यूरो:- सिविल अस्पताल चौपाल में बुधवार को  कोरोना के तीन नए मामले आये है, नगर पंचयात चौपाल में एक टेलर, उनकी पत्नी  तथा एक हेल्थ वर्कर कोरोना पोसिटिव हुए है तथा सभी को उनके रिहायशी मकान चौपाल मेही आइसोलेट् किया गया है तथा उनके सम्पर्क में व्यक्तियों को भी  अपने रिहायशी कमरो/ क्वाटरो मे आइसोलेट् के आदेश दे दिये है । अब चौपाल में एक्टिव कोरोना केस की संख्या सोलह हो गई है, खंड चिकित्सा अधिकारी नेरवा प्रेम चौहान ने मामलों की पुष्टि की है,

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …