चौपाल में कोरोना संक्रमण के आए 3 और नए मामले
तथा सभी को उनके रिहायशी मकान चौपाल मेही आइसोलेट् किया गया है तथा उनके सम्पर्क में व्यक्तियों को भी अपने रिहायशी कमरो/ क्वाटरो मे आइसोलेट् के आदेश दे दिये है । अब चौपाल में एक्टिव कोरोना केस की संख्या सोलह हो गई है, खंड चिकित्सा अधिकारी नेरवा प्रेम चौहान ने मामलों की पुष्टि की है,पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …