नेरवा तहसील की किरण पंचायत में ब्यक्ति ने लगाया फंदा
September 16, 20201,486 Views
नेरवा तहसील की किरण पंचायत में ब्यक्ति ने लगाया फंदा
कमल शर्मा/चौपाल
16 सितंबर 2020
चौपाल: ब्यूरो:-तहसील नेरवा की ग्राम पंचायत किरण में एक ब्यक्ति द्वारा फंदा लगाने का मामला प्रकाश में आया है
फोटो :स्कैच:काल्पनिक फ़ोटो ———–
परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर नेरवा पुलिस ने मौका पर पहुच कर कार्यवाही कर घटित घटना की जांच शुरू कर फंदे से लटके ब्यकि की लाश को कब्जे में ले कर मेडिकल के उपरांत बिसरा जांच के लिए भेज दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बिती रात तहसील नेरूवा की ग्राम पंचायत किरण के गांव मानगढ का रहने वाला जगदीश पुत्र बुदिया राम गांव मानगढ डाकघर थगाड तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 30 वर्ष ने बीती रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । नेरूवा पुलिस थाना को जिस की सुचना गांव के लोगो और परिवार ने दी एसएच्ओ नेरवा ने मामले की पुष्टि की है।