ब्रेकिंग न्यूज़ :नेरवा के पास हड़ेउ में मोटरसाइकिल दुर्घनाग्रस्त
September 15, 2020
2,839 Views
नेरवा के पास हड़ेउ में मोटरसाइकिल दुर्घनाग्रस्त
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
चौपाल:ब्यूूूरो(15सितंबर20):-चौपाल मुख्यालय से 26 किलोमीटर नेरवा के समीप 2 किमी दूर हड़ेऊ में एक बाइक सवार अपनी बाइक सहित मुख्य सड़क से करीब100 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरा
जिसे इस घटना में काफी चोटे आई है बाइक सवार घायल की पहचान कुलदीप चौहान पुत्र किरपा राम गांव धार के रूप में की गई दुर्घटना की सुचना मिलते ही एसएचओ नेरवा प्रदीप ठाकुर घटना स्थल पर पहुचे आगे की जांच शुरू कर दी है इस घटना में गंभीर घायल कुलदीप को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जाँच शुरू कर दी है।