ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्राध्यापकों को दिये निर्देश
August 27, 2020
287 Views
ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्राध्यापकों को दिये निर्देश
कमल शर्मा/शिमला
हिमाचल ब्यूरो रिपोर्ट:-
शिमला ब्यूरो:-चकराता :-(देहरादून) 27 अगस्त। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने पहली सितम्बर से शुरू होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए प्राध्यापकों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। बुधवार को इस बावत प्राचार्य कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। प्राध्यापकों से कहा गया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जायें।सभी प्राध्यापक नये प्रवेशित, अगली कक्षा/सेमेस्टर में प्रोन्नत विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं के शुरू होने के संबंध में सूचित करेंगे। विद्यार्थियों की उपस्थिति पोल सर्वे/ पढ़ाए गए विषयों पर कमेंट के अनुरूप सुनिश्चित की जाये।पाठ्यक्रम के अनुरूप ऑनलाइन माध्यम से ली गयी कक्षाओं से संबंधित असाइनमेंट दिये जायें।संबंधित विषयों के कोर्स निश्चित समयावधि में लेसन प्लान के अनुरूप होंगे।वेबसाइट पर भी ई-कंटेंट को अपलोड किया जायेगा। बैठक में ई-लर्निंग ऑफिसर डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर व डा.जितेंद्र दिवाकर उपस्थित रहे।