नेरवा के कोरेटिन सेंटर में रखे ब्यक्ति की रिपोर्ट आईपॉजीटिव

नेरवा के कोरेटिन सेंटर में रखे ब्यक्ति की रिपोर्ट आईपॉजीटिव
     (कमल शर्मा)
चौपाल:15अगस्त 2020 चौपाल उपमंडल के अंतर्गत नेरवा पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह कोरेटिन  सेंटर में रखे गए ब्यक्ति की रिपोर्ट पोजटिव आई है कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट के पॉजीटिव आने से इनकी उम्र 22 वर्ष है आसाम से छुट्टी पर नेरवा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव कुमारहला के लिए आए थे जिन की  ट्रैवल हिस्ट्री  दिल्ली की है   जो घर जाने से पूर्व कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए
नेरवा इंस्टीट्यूशन कोरेटिन सेंटर नेरवा पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में कोरेटिन किए  गए थे(cnb न्यूज़4हिमाचल) के पास नाम सहित पुख्ता जानकारी है लेकिन समाज मे नफरत न फैले ब्यकित का नाम सार्वजनिक करने से गुरेज किया है) जानकारी के अनुसार वो अपने कुमारहला गांव के लिए आसाम से चले थे।   और उनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया टेस्ट पोजटिव आने से  अब उनको शिमला शिफ्ट किया जाना है स्वास्थ्य विभाग की टीम आनी है वो उनको शिमला उपचार के लिए ले कर जाएगे स्थानीय प्रशासन की तरफ से चौपाल के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने लोगो से अपील की है कि वे इस बात को ले कर पैनिक न हो डरने की कोई बात नही है उक्त ब्यक्ति को ट्रेवल करने के बाद से ही यहाँ पहुचते ही कोरेटिन किया गया था इनको अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इस के लिए जल्दी स्वास्थ्य टीम ब्यक्ति को शिमला ले कर जाएगी।

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …