शिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अजय चौहान बने जिला कांग्रेस कमेटी के युवा सचिव

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अजय चौहान बने जिला कांग्रेस कमेटी के युवा सचिव

(कमल शर्मा)

शिमला ब्यूरो:,23 जुलाई : शिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अजय चौहान को जिला कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाए जाने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। अजय चौहान मूलतः रोनहाट के रहने वाले है और एनएसयूआई (NSUI) व युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
अजय चौहान को ज़िला कांग्रेस कमेटी सिरमौर का सचिव बनाए जाने पर सिरमौर ज़िप अध्यक्ष व पीसीसी सदस्य दलीप सिंह चौहान, राहुल विरसांटा, अनिन्दर नॉटी, रमेश देसाई, गुलाब सिंह चौहान, विपिन नेगी, जगत राम, कल्याण धामता, प्रकाश कनियाल, वेद जुआउ ,बलवीर सिंगटा,चेन सिंगता, दीपक खुराण, शिवि चौहान, जगदेव गागा , नरेश दाशटा, रेणुबाला, उषा तोमर, संदीप चौहान, यशवंत ठाकुर,शशि कपूर, अनिल तोमर, नारायण शर्मा, जगपाल चौहान, दिनेश आर्या, जोगिंदर शर्मा, टिंकू जिंटा, नगीन शर्मा, अजय भारद्वाज , गोविंद राणा, गोपाल चौहान, हिमांशु चौहान, कमल ठाकुर और सिरमौर के काफी सारे युवाओ ने फेसबुक और वाट्सअप के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अजय चौहान की नियुक्ति से कांग्रेस पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
अजय चौहान ने अपनी नियुक्ति के लिए राजा वीरभद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, पीसीसी (PCC) अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, महासचिव रजनीश किमटा व विक्रमादित्य सिंह ,डीसीसी (DCC) अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, शिलाई विधायक हर्ष वर्धन चौहान, ज़िप अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान ,शोशल मीडिया चैयरमेन अभिषेक राणा जी व तमाम शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए बताया की कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए वो सदैव प्रयासरत रहेंगे और संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …