कैबिनेट बैठक: प्रदेश में 25 फीसदी बस किराया बढ़ाने को मंजूरी
Cnbnews4himachal: ब्यूरो

शिमला:(20जुलाई2020):-सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए।

मंत्रिमंडल ने कोविड-19 महामारी के कारण फंड की कमी को देखते हुए राज्य में बस किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। वर्तमान में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। पहले तीन किमी के लिए किराया पांच के बजाय अब सात रुपये वसूल किया जाएगा। सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग कैबिनेट मीटिंग को पेपर वर्क से मुक्त करेगा।शिक्षा विभाग में कार्यरत ईजीएस को ग्रामीण विद्या उपासक में बदला जाएगा। मंत्रिमंडल ने एमपी और एमएलए की रोडवेज की बसों में फ्री ट्रेवल सुविधा खत्म कर दी है। 38 पुरानी एंबुलेंस को रिप्लेस करने की भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हमने बाहरी राज्यों से कम किराया बढ़ोतरी की है। डीजल के दाम बढ़ने से किराया बढ़ाया जाना जरूरी था। अभियोजन विभाग में अनुबंध आधार पर जेओए आईटी के तीन पद भरे जाएंगे। प्रदेश में शिक्षण संस्थानों के पुस्तकालयों के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग में सहायक लाइब्रेरिरयन के 771 रिक्त पदों को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (पुस्तकालय) में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …