डॉ विजय चौहान ने चौपाल सिविल अस्पताल में दिए मास्क किट,और थर्मल स्कैनर।

डीडी जंसटा/cnbnews4himachal
नेरवा:(ब्यूरो)20मई:- तहसील मुख्यालय चौपाल डॉ विजय चौहान ने सिविल हॉस्पिटल चौपाल के फ्रंटलाइन कोरोनावायरस वॉरियर्स को 100 kn 95 मास्क ,25 p. p .e.किट और 3 थर्मल स्क्रेनर अपने व्यक्तिगत प्रयासों से आवंटित कर मानवता की मिसाल पेश की।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया चौपाल सिविल अस्पताल और नेरवा कुपवी सिविल अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाए जिस से आम लोगो को हर वखत जिला और राज्य स्तरीय अस्पतालों की तरफ न दौड़ना न पड़े।
डॉ विजय चौहान ने कोरोना वॉरियर्स फ्रंट लाइन में खड़े हैं उनकी खूब प्रसंसा की और उन के
पास स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों को और ज्यादा बढाने पर बात बल दिया और चौपाल की आम जनता से अनुरोध किया कि वे चौपाल में कमेटी का गठन कर स्वस्थ्य सुविधाओं के लिए प्रयोग होने वाले
समान के लिए आगे आ कर सीधे मदद करे ।

CNB News4 Himachal Online News Portal