विधायक बलवीर वर्मा ने 23800 मास्क चौपाल क्षेत्र में वितरित किए 

कमल शर्मा/चौपाल
विधायक बलवीर वर्मा ने 23800 मास्क चौपाल क्षेत्र में वितरित किए
(फ़ाइल फोटो:- cnbnews4 Library)
कोविड़-19 फंड के लिए सौपे  28,65,100 
चौपाल:28 अप्रैल चौपाल विधानसभा क्षेत्र में कोविड वार को जीतने के लिए विधायक बलवीर वर्मा ने क्षेत्र में लगातार सम्पर्क बना कर  चौपाल विधान सभा क्षेत्र में जरूरत मंद लोगो को अभी तक 23800 मास्क बाटे है उन्होंने कहा 5000 मास्क और बन कर तैयार है जिसे जरूतमद लोगों को बांटना  शुरू कर दिया गया है
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने बीते दिनों मुख्य मंत्री ठाकुर जयराम से मुलाकात कर उनको कोविड़19 रलीफ़ फंड के लिए 28लाख,65हजार 100 की चौपाल क्षेत्र से एकत्र की  धन राशि प्रदान की गई ।चौपाल के वासियों द्वारा कोविड 19 रलीफ़ फंड के लिए प्रदान की गई राशि 28लाख 65हजार 100 दी गई  जिस में
PM Covid fund ..3लाख 22हजार  HP.19 कोविड़ फंड  22लाख 9200 SDM chopal covid fund .2 लाख 29 हजार और  रेडक्रास कोविड फंड: 22हजार 100 है। 
    बलवीर वर्मा ने चौपाल के लोगो का आभार ब्यक्त किया है कि चौपाल  के लोगो ने लॉक डाउन और कर्फ़्यू का पालन कर इस महामारी के विरुद्ध खड़े हो कर उनका और पूरे प्रदेश का साथ दिया है बलवीर वर्मा ने कहा इस संकट की घड़ी में वो चौपाल क्षेत्र के हर व्यक्ति  के साथ खड़े है किसी को किसी प्रकार की समस्या नही होने देंगे ।
उन्होंने सभी से सोशलडिस्टेंसिंग  और मास्क पहन कर घरों से निकने की भी अपील की है।
बलवीर वर्मा ने बताया चौपाल मंडल भाजपा का हर पदाधिकारी  40-40 लोगो को  आरोग्य सेतु एप्प  इंस्टाल करवाएगा।
 बलबीर वर्मा ने चौपाल क्षेत्र के हर नागरिक से अपील की है कि  वो अपनी इच्छा अनुसार प्रधान मंत्री कोविड़ रलीफ़ फंड ,एचपी कोविड़ रलीफ़ फंड  के लिए अवश्य दान करे और उन्होंने कहा दान की कोई शर्त नही है इस फंड के लिए एक रुपये से लेकर  अपनी इच्छा अनुसार दान  कर सकता है कोरोना महामारी से लड़ने में सभी से इस संकट की घड़ी में खड़े रहने की अपील की है।
Date of publication 28.4.2020 cnb4news himachal.com ,

 

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …