एसडीएम चौपाल को कोविड रिलीफ फड़ के लिए चैक सौपा
April 14, 2020
1,041 Views
कमल शर्मा/चौपाल
एसडीएम चौपाल को कोविड रिलीफ फड़ के लिए चैक सौपा

चौपाल:14अप्रैल):- बीते रोज एसडीएम चौपालअनिल चौहान से चूड़ेश्वर स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब के सदस्य क्लब के अध्यक्ष देवदत्त शर्मा की अध्यक्षता में मिले कोविड19 रलीफ़ फंड के लिए क्लब की तरफ से 21000 रुपए का चैक भेंट किया एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने सहयोग के लिए क्लब का धन्यवाद किया और प्राप्त चैक मुख्यमंत्री राहतकोष के लिए भेज दिया।
एसडीएम चौपाल ने इस मौके सोशलडिस्टेंसिंग पर बल देते हुए सभी से इस का पालन करने और पालन करवाने की भी अपील की उन्होंने राहत देने वाली ये बात भी कही चौपाल उपमंडल में कोरोना संकमण का कोई भी केस रिपोर्टेड नहीं है लेकिन एहतियात बरतना इस वक्त सभी के लिए जरूरी है