कर्फ़्यू का उलंघन करते पहुंच गए झमराड़ी बेरियर पकड़े गए

कर्फ़्यू का उलंघन करते पहुंच गए झमराड़ी बेरियर पकड़े गए

      कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
1अप्रैल 2020
चौपाल:- चौपाल मंडल के सीमांत क्षेत्र झमराड़ी बैरियर पर एक मामला बीते रोज उस वक्त पेश आया जब एक वाहन पौंटा साहब की तरफ से चौपाल के बॉर्डर एरिया पर पहुंचा ऐसा होने की सूरत में चौपाल प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की झमराड़ी बैरियर इंचार्ज द्वारा इसकी सूचना चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान को दिए जाने से अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले को देखा जांच की कायदे कानून के अनुसार जो कोरोना संक्रमण को लेकर प्रोटोकॉल बना है उसके तहत कार्रवाई करते हुए इन सभी 12 व्यक्तियों को स्वास्थ विभाग पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के अंदर कोरेंटिन क्या गया इनको आबादी से दूर डिग्री कॉलेज नेरवा के  कोरेंटिन केंद्र पर अंडर ऑब्जरवेशन रखा जा चुका है स्वास्थ्य विभाग लगातार इन पर नजर रखे हुए हैं स्वास्थ्य की जांच की जा रही है प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी से इन सबको चौपाल क्षेत्र के लोगों में घुसने से पहले ही झमराड़ी में पकड़ लिया। अब आइसोलेट किया गया है  स्वास्थ्य विभाग के मापदंडों के हिसाब से इनका पूरा परीक्षण किया जा रहा है अभी तक चौपाल के लोगों के बीच इनकी एंट्री न होने से पहले ही रुक जाने से चौपाल क्षेत्र के लिए  राहत देने वाली बात है । प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की माने तो चौपाल क्षेत्र में इन से घबराने की कोई बात नही है । इनको अब उस पीरियड तक आइसोलेट किया जाएगा जो कोरोना संक्रमण के नॉर्मज है। प्रथम जांच से ये भी स्पष्ट है इनका अभी तक दिल्ली निजामुद्दीन से कोई कनेक्शन नही बताया जा रहा है। फिर भी पुलिस और प्रशासन पूरी नजर मामले पर रखे हुए है
     आप की जानकारी के लिए बता दे मामला किस तरह से है कौन लोग है ये:—- ये वो लोग है# ;—  मुस्लिम समुदाय के लोग है झमराड़ी पहुचे वो 11 लोग तहसील नेरवा के रहने वाले है पुश्तों से यहाँ रहते है ग्राम पंचायत कैदी और भराणु में अपने घर आने के लिए पौंटा साहब से चले थे एक ब्यक्ति जो इन के साथ 12वा है वो पौंटा का है वाहन चालक बताया गया है। वहां ये 40 दिन की जमात लगा कर घर वापिस आने के लिए झमराड़ी पहुचे
   इन पर कर्फ्यू उलंघ का माला है और कोरोना संकमण के कानून का उलंघन करना है इन प्रावधानों प के अनुसार चौपाल प्रशासन और पुलिस ने कार्यवाही कर माला दर्ज किया है।
राहत की बात ये भी है गौर तलब है अन्य क्षेत्र से पलायन करने का मामला नही है।  इनका ये बहुत बड़ा अपराध यह है जहाँ थे वही रहते लेकिन ऐसा नही किया झमराड़ी में पकड़े गए।
  कौन कौन है ये :- इन में  (1) गुलेश मोहम्मद पुत्र नैक मोहम्मद गांव किमाचंदरावली डा०घर कैदी तैहसिल नेरूवा । (2) सलिम दिन पुत्र कैमोदिन पता उपरोक्त । (3) वर्शद अली पुत्र शफी मोहम्मद पता उपरोक्त । (4) मो०अनवर पुत्र शाबो दिन पुत्र शाबो दिन पता उपरोक्त । (5) मो०इरफान पुत्र युसफ पता उपरोक्त । (6) शवीर पुत्र फिजोदिन पता उपरोक्त । (7) मो०आरिफ पुत्र शेर मोहम्मद पता उपरोक्त । (8) कयुम मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हनीफ पता उपरोक्त । (9) अब्दुल पुत्र हिदायत तुला पता उपरोक्त । (10) अजरुद्दीन पुत्र दैसू गांव व डाकघर भराणू तैहसिल नेरूवा । (11) कमरशाह पुत्र अब्दुल गनी गांव मुलशाक डाकघर भराणू तैहसिल नेरूवा । (12) शवीर पुत्र फिरोज दिन गांव माजरा डाकघर सैनवाला पौटा साहिब जिला सिरमौर हि०प्र०
 इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। इनके सारे कनेक्शन मालूम करने में जुटी है।
 पिकअप गाडी न० HP 17D 1418 जमराडी बेरीयर पर पुलिस द्वारा डिटेन कर कस्टडी में लिया गया है जिस में ये लोग आए
  “

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …