कांग्रेस प्रदेश महा सचिव बने चौपाल के रजनीश किमटा
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल 18 मार्च 2020
चौपाल: ब्यूरो :-प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व महासचिव व कांग्रेस नेता रजनीश किमटा को महासचिव संगठन व प्रशासन नियुक्त किया यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है
कबिले गौर है रजनीश किमटा चौपाल क्षेत्र से संबंध रखते हैं अपने जीवन काल में विद्यार्थी जीवन से अब तक समाज सेवा का रास्ता चुना है रजनीश किमटा मधुर भाषी शालीन और सबको साथ लेकर चलने की काबलियत रखते है लगातार पिछले 2 विधानसभा चुनाव में सक्रिय राजनीति के चलते चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए कोशिश करते रहे लेकिन हाईकमान ने जिस को भी चौपाल से टिकट दिया रजनीश ने निराश न हो कर पार्टी आदेश का पालन किया और पार्टी के कार्य मे डटे रहे । अपनी मेहनत करते रहे इस वखत पार्टी ने उनके पिछले कार्य को अहमयित दे कर पुनः प्रदेश की मुख्यजिमेदारी दे कर प्रदेश के साथ साथ चौपाल के कांग्रेस परिवारो और आम लोगो को गौरवान्वित करने का कांग्रेस पार्टी ने कार्य किया है। रजनीश किमटा पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी में कई अहम दायित्व सम्भाल चुके है
कांग्रेस केे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि रजनीश किमटा बहुत जिम्मेदार व सक्षम नेता है जो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं और उनको ये जिम्मेदारी सौंपने से संगठन को मजबूती मिलेगी।