(फ़ाइल फोटो चूड़धार धार्मिक स्थल )संजीव शर्मा/ सराह
Cnb news himachal 5मार्च2020

सराह:(चौपाल):-मौसम ने ली करबट चूड़धार में हुई फिर से बर्फबारी आने वाले समय मे 2 दिन मौसम रहेगा खराब कुछ दिनों अच्छी धूप खिलने के बाद मौसम ने फिर से करबट बदली है

और सराह झोकड काकरा धार में हआ हल्का हिमपात उधर चूडधार में फिर ताजा हिमपात होने से शीत लहर जारी है चूड़धार की तलहटी में बसा धार्मिक स्थल सराहा में तापमान के लूटने से ठंड बढ़ी है, वर्षा के लगातार जारी रहने से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। बीती रात से मौसम ने करवट बदली
बीती रात से सराह में बारिश हो रही थी और पहाड़ियों पर बर्फ बारी जारी रहने से चूड़धार के साथ लगती चोटियां शीला सराहु सहित ऊपर पर्वत शिखर मालाओं से जुड़ी सभी चोटिया एक बार फिर सफेद हो गई है बर्फ का असर झोकड़, झाखड़ के ऊपरी हिस्से सहित टील, मढाह घाटी, में भी देखने को मिला आम दिनों के मुकाबले परगना हामल के धबास, शवाणु, कनोहडा, लिग़जार,क्यारी नाला और सराह में लोगों की आवाजाही आम दिनों के मुकाबले ठंड के कारण बहुत कम रही, प्राप्त जानकारी के मुताबिक
मौसम विभाग ने आनेवाले 2 दिनों में बारिश होने की सम्भावना जताई है फिलहाल सड़क सराह तक खुला हुआ है और अभी तक बिजली भी सुचारू रूप से चली हुई है फिलहाल झोकड सराह रोड अभी बारिश के कारण बन्द है जो सिर्फ छोटी गाड़ी के लिए खुला हुआ है

सराह पुलबाल मुंडा रोड़ भी अभी बन्द है हल्की बर्फबारी के कारण सड़क में फिसलन बना हुआ है
उधर चौपाल के छारकी और खिड़की दोफ़्ती में हिमपात होने से चौपाल शिमला मार्ग अवरुद्ध हो गया था चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौपाल शिमला मार्ग को छोटे वाहनो के लिए देर रात को खोला है
क्या कहता है पीडब्ल्यूडी विभाग
एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग ठाकुर जय राम ने बताया चौपाल शिमला मार्ग पर मशीन द्वारा बर्फ को हटा दिया गया बर्फ में फंसे वाहनो को निकाल कर ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया उन्होंने कहा अभी वीरवार रात साढ़े आठ बजे तक सड़क पर ट्रैफिक बर्फ हटा कर सुचारू है अगर रात को बर्फ नही गिरी तो चौपाल शिमला मार्ग यातायात के लिए चालू है : Report by sanjeev sharma cnbnews4 himachal
CNB News4 Himachal Online News Portal