18-2-20
Live Web TV
परगना शाक के लोगों की प्यास बुझाने के लिए अमित चौहान आए आगे उठाया मामला
कमल शर्मा/ डीडी जंसटा
Cnbnews4himachal
चौपाल/नेरवा:-( ब्यूरो) चौपाल उपमंडल के अंतर्गत परगना शाक में पीने के पानी की समस्या के विकराल होने से लोग सकते में है
क्षेत्र के युवा नेता भाजपा कार्यकारणी सदस्य अमित सिंह चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लेकर डीसी शिमला से मुलाकात की और पूरेे मामलेे को अधिकारी के ध्यान में लाकर योजना के बारे में विस्तार से बात की
गौरतलब है परगना शाक जिसमे पूजारली व रुसलहा की पेयजल योजना षटनाली की बहाली नही हो पाई ।स्थानीय लोगो ने इस विषय मे स्थानीय प्रतिनिधियों,नेताओ व अधिकारियों से लगातार गुहार लगाई लेकिन पानी की उपलब्धता नही हो सकी ।इसी कड़ी स्थानीय लोगो ने अमित सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई ।अमित सिंह चौहान ने इस विषय को जिलाधीश शिमला से भेंट की तथा बताया कि लोगो को पेयजल के साथ ,पशुओ,व शौचालय में संकट हो गया है वन्ही सरकारी स्कूलों के खुलने से संकट और गहरा गया है ना पेयजल अपितु मिड डे मील ,भी बंद हो गया है ।अमित चौहान ने बताया कि जिलाधीश शिमला ने मण्डला अधिकारी चौपाल,व अधिशासी अभियंता नेरवा को आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिये ।कि जिला प्रशासन की ओर से हर मदद दी जायेगी जो स्थानीय निकाय व लोगो के हित में हो ।अमित सिंह ने बताया कि यदि फिर भी कार्यवाही नही हुई तो शिघ्र ही जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से मुलाकात की जाएगी ।