12-2-20
चौपाल में अब नही कर पाएगे अवैध खनन 2 ट्रक सीज
कमल शर्मा
Cnbnews4 himachal
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल उपमंडल में अब अवैध खनन करना खान माफिया के लिए आसान नही होगा स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या को ले कर

अपने तेवर तीखे कर अवैध रूप से शालू नदी से रेत ले कर जाने वाले 2 रेत से भरे ट्रक पकड़ कर नेरवा पहुचाए। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान की अध्यक्षता में गठित अवैध खनन को रोकने वाली टीम ने यह कार्यवाही कर 2 ट्रक सीज किए और कार्यवाही की
एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने शाल्वी नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए तहसीलदार नेरवा, थानेदार नेरवा, खनन गार्ड व pwd अधिकारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया है। आज इस टीम ने नेरवा से लेकर फ़ेडजपुल तक नदी का निरीक्षण किया और नदी के तल तक जाने वाली कई अवैध सड़कों को पीडब्ल्यूडी विभाग की जेसीबी मशीन द्वारा बंद किया गया।
टीम औचक छापेमारी करेगी, जिससे अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके। वही लोगों को निजी भूमि से रेत / पत्थर की खुदाई करने से पहले खनन विभाग की अनुमति लेने का निर्देश दिए गए है।

फोटो:— नदी को जाते मार्ग किए बंद
CNB News4 Himachal Online News Portal