4-2-20
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विक्रमादित्य पर भड़के।
(संजीव शर्मा)
पोलटिकल रिपोर्टर
सराह/ चौपाल:-(ब्यूरो):-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि राजनीति वंशवाद के गमले की उपज है उनको प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने का कोई हक नही है।
(फोटो: शशि दत्त प्रदेश भाजपा प्रवक्ता)
कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य की मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी हास्यस्पद है।जूनियर एमएलए को अपने राजनीतिक कद और सीएम के पद की लाज करनी चाहिए थी , शशि दत्त ने कहा भारतीय जनतापार्टी और हर कार्यकता ऐसे बयानों को हरगिज सहन नही करेगे उम्र के हिसाब से बयानबाजी करे।
शशि दत्त ने विधायक विक्रमादित्य को सलाह दी है कि उनका समय अभी सीखने का है उन्हें अभी सीखना चाहिए न कि अनाप शनाप टिप्प्णी करनी चाहिये।चुटकी के कर कहा विक्रमादित्य रात के अंधेरे में आकर मुख्यमंत्री की चमचागिरी क्यों करते है, उन्होंने स्वस्थ राजनीति की सलाह दी है
प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि प्रदेश के ईमानदार और मेहनती मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के अथक प्रयास से विकास हो रहा है, मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास व जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए कृतसंकल्प है । विक्रमादित्य को चाहिए कि वो अभी कांग्रेस पार्टी में अपनी जगह बनाये न तो कांग्रेस में उनको नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मानते है, और न ही प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखु फूटी आँख भी नही देखना चाहते इसलिए भाजपा की और ,प्रदेश के मुख्यमंत्री की आलोचना करनी बंद कर दे नही तो, वरना ईंट का जवाब पत्थर से इसी तरह मिलेगा शशि दत्त ने सलाह दी उनको कांग्रेस में अपना आधार बनाना चाहिए