मीटिंग :राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा)द्वारा फंड के प्रयोग की ली जानकारी

नीति आयोग ने केपीएमजी व हंसा रिसर्च ग्रुप द्वारा लिया चकराता महाविद्यालय का फीडबैक
 राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा)द्वारा फंड के प्रयोग की ली जानकारी
उत्तराखंड/ चकराता
हिमाचल ब्यूरो:-

चकराता-(3फरवरी20):-भारत सरकार के नीति आयोग के विकास अनुवीक्षण और मूल्यांकन कार्यालय ने केपीएमजी एडवाइजरी सर्विसेज और हंसा रिसर्च ग्रुप के द्वारा सोमवार को

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत प्राप्त फंड के उपयोग की विस्तृत जानकारी ली।

प्राचार्य  प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि हंसा रिसर्च ग्रुप के प्रतिनिधि अमित बंसल और उनकी टीम ने रूसा के अंतर्गत कराये गये निर्माण कार्यों तथा अन्य सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।रूसा के नोडल अधिकारी डा.अरविंद वर्मा से टीम ने नये क्लास रूम,उनका रख-रखाव, पीने के पानी की सुविधाओं, वाशरूम, स्पोर्ट्स सुविधाओं, बुक्स व जर्नल्स,स्टूडेंट फर्नीचर व सोलर पैनल आदि की जानकारी ली।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में करियर कांउसलिंग, महिला उत्पीड़न निवारण सैल, शिकायत प्रकोष्ठ, वेस्ट मैटेरियल मैनेजमेंट, अवेयरनेस कैंपेन, जनसहभागिता,नवाचार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। महाविद्यालय की पांच छात्राओं से रूसा की सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। महाविद्यालय के परीक्षार्थियों और  परीक्षाफल तथा उत्तीर्ण प्रतिशत की जानकारी परीक्षा प्रभारी डा.सुनील कुमार तोमर से ली गई। सर्वेक्षण के उपरांत श्री बंसल व विक्रम कुमार ने महाविद्यालय की स्वच्छता एवं रख-रखाव की सराहना की सराहना की।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …