31-1-20
धबास में एकल अंचल अभियान जड़ी़ बूटियों के बारेे में बताया
सराह:(संंजीव शर्मा): ब्यूरो:-एकल अभियान अंचल चौपाल गतिविधि विभाग द्वारा संच चौपाल धबास मे हिमाचल प्रदेश के जंगलों मे पायी जाने वाली प्राकृतिक जड़ी बूटियों द्वारा घरेलू उपचार के बारे मे जानकारी दी गई !प्राकृतिक जड़ी बूटियों व घरेलू उपचार कि वैैैध शिला कुमारी ने यह जानकारी आज डुंडी देवी मंदिर के नजदीक धबास मे एकल अभियान अंचल चौपाल द्वारा आयोजित आरोग्य शिविर मे दी
शिविर का शुभारम्भ शिलाजी वैद्य जड़ी बूटी विशेषज्ञ ने दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया
श्री मति शिलाजी वैध नेे बताया कि बहुत सी जड़ी बूटी हमारे आस पास के जंगलों मे ही पायी जाती है जिससे हर ब्यक्तिगत घर मे ही उपचार कर स्वस्थ हो सकते है
उन्होंने बहुत सी जड़ी बूटियों के नाम और उनके उपयोग कि जानकारी करीब 50लोगों ने इस मौके जानकारी प्राप्त की
इस शिविर मे अंचल गतिविधि ग्राम विकास अध्यक्ष अनंत राम शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेविका समिति सह शारीरिक प्रान्त सेविका कुसुम तरुणी प्रमुख अंकिता और अंचल गतिविधि प्रमुख गोपी वज़ीर तथा संच चौपाल की संच सुंदरी देवी प्रमुख आदि उपस्थित रहे
शिविर के दौरान सभी महिलाओं नेे शारीरिक स्वास्थ्य व आत्म रक्षा आदि के बारे मे जानकारी कुसुम नेे दी !
ग्राम विकास अध्यक्ष अनंत राम शर्मा द्वारा शिविर मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार जताया गया पूर्णतः मंत्र के साथ शिविर का समापन किया गया !
फोटो:कार्यक्रम के मौके