राम कृष्णमदराडी को मिला जिला आई टी विभाग का दायित्व
ब्यूरो cnbnews4himachal
21-1-20
शिमला/कोटखाई (ब्यूरो):- भाजपा जिला आईटी विभाग के सयोजक रामकृष्ण मदराडी ने कहा संगठन की तरफ सेे मिले दायित्व का निष्ठा से ईमानदारी से निभाने के लिए प्रयासरत रहूंगा रामकृष्ण ने ये बात यहाँ प्रेस को जारी एक बयान में कहीं,

यह जिमेदारी मिलने के लिए सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा विश्वास जताने के लिए समस्त भाजपा संगठन का धन्यवाद करते है।
नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल , संगठन महामंत्री पवन राणा जिला महासु के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र बरागटा , चौपाल से विधायक बलबीर वर्मा , खादी ग्रामोद्योग के उपअध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया , शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक विस्तारक सुरेश शर्मा , जिला महासु के अध्यक्ष अजय श्याम व सभी शीर्ष नेतृत्व का आभार करते हुए धन्यवाद किया है।
CNB News4 Himachal Online News Portal