
कमल शर्मा
Dt:7-1-20
Time:19:45
चौपाल की छात्रा नीलाक्षी आंध्रप्रदेश में दिखाएगी अपनी गेम
चौपाल:-(ब्यूरो):- अंदर 14 छात्रा वर्ग की हिमाचल की वॉलीवाल की टीम का “एज” कैप्टन चौपाल के ग्राम मँझोटली की छोटी सी छात्रा नीलाक्षी शर्मा (पनाईक) आंध्रप्रदेश में अपनी टीम का नेतृत्व करेगी। 

अपनी छोटी सी उम्र में इस छात्रा का वॉलीवाल में इतनी पकड़ है जहाँ भी खेली खूब वाही वाही लूटी और अपनी इस सफलता के लिएनीलाक्षी भारत पब्लिक स्कूल चौपाल के प्रधानाचार्य और स्कूल के डीपी को और अपनी माता रिकी और निशु(राजीव) को क्रेडिट देती है। नीलाक्षी हिमाचल की टीम का नेतृत्व आंधप्रदेश के निलोर शहर में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीवाल अंदर 14 खेल कूद प्रतियोगिता में करेगी । प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना हो चुकी है ये प्रतियोगिता (आंध्रप्रदेश) में 10 जनवरी 2020 से 14 जनवरी2020 तक होगी नीलाक्षी काफी खुश थी उसने इस प्रतियोगिता में अपना स्थान बना कर प्रदेश के साथ साथ खेलो में चौपाल के अपने गांव मंझोटली का नाम भी रौशन किया है। उधर इसी प्रतियोगिता में नीलाक्षी की कैप्टन शिप में नेरवा की एसडी पब्लिक स्कूल की नुशीन भी प्रतियोगिता में भाग लेगी इस छात्रा की भी राष्ट्रीय स्तर की टीम में सलेक्शन हुआ है।
CNB News4 Himachal Online News Portal