डीडी जंसटा/ नेरवा
10 दिसम्बर19
नेरवा डिग्री कालेज में लगा एन एस एस का कैम्प।
नेरवा:( ब्यूरो):-राजकीय महाविद्यालय नेरवा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का विधिवत समापन हो गया।ये शिविर 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर 2019 तक रहा।
इस शिविर में बतौर शुभारंभ के मुख्य अतिथि प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने शिरकत की उनके साथ एसोसिएट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग के रविंद्र जग्गी भी मौजूद रहे ।तहसीलदार ने प्रशासनिक सेवाओं से संबंधित जानकारी छात्रों से साझा की। इन 7 दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अनुकरणीय सेवाएं दे रहे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को बतौर रिसोर्स पर्सन ऑफ द डे बुलाकर पहली बार महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी रमेश भारद्वाज ने एक नई पहल की शुरआत की और भाग ले रहे 54 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से रूबरू होने का मौका पहली बार मिला। दूसरे दिन रिसोर्स पर्सन ऑफ द डे शिक्षा के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा केवल राम चौहान रहे जिन्होंने शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की,उनके साथ ममता तेगटा लेक्चरर बायोलॉजी ने भी बच्चों को आगे बढ़ने की शिक्षा ।तीसरे दिन प्रधानाचार्य विजमल दिनेश स्टेटा ने छात्रों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में चर्चा की।चौथे दिन प्रधानाचार्य केदी लोकेश नेगी जोकी युवा पीढ़ी को बुलन्दियों पर देखना चाहते हैं ने अपना अनुभव सांझा किया। पांचवे दिन शिव भारद्वाज प्रोफेसर पीजी कॉलेज सोलन ने छात्रों से विचार विमर्श कर नशे से दूर रहने की नसीहत दी।छठे दिन मंगतराम पिस्ता ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों से अवगत करवाया। इसी बीच पत्रकारिता के क्षेत्र से संबंध रखने वाले डी डी जस्टा को रिसोर्स पर्सन ऑफ द डे बुलाया। जिन्होंने सोशल मीडिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और यह भी साफ किया की आज मीडिया के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। और बताया कि साथ ही आपको फेक न्यूज़ से भी बचने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्रधानाचार्य बलवीर सिंह सागर मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप अपने जीवन मैं घटित अनुभवों से रूबरू कराया और कहा के आप युवाओं से भारत का भविष्य है। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर व्यक्ति में अनुशासन ,सत्यनिष्ठा, कर्मठता, कर्तव्य परायणता और विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए भी संघर्ष करने का बल मिलता है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी और खासकर कार्यक्रम अधिकारी रमेश भारद्वाज जी को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट करता हूं और आगामी भविष्य में भी यही कामना करता हूं ,कि आप समाज में सदैव सृजनात्मक कार्यों को अंजाम देंगे। कार्यक्रम के अंत में शीतल ने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का विवरण पेश किया ।सुबह की शुरुआत प्रभात फेरी ,परेड श्रमदान, बौद्धिक ,ड्रिल ,खेल ,सांस्कृतिक संध्या ,भजन कीर्तन ,नुक्कड़ नाटक ,आदि गतिविधियां इन 7 दिनों में बखूबी सभी राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने अंजाम की।सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव विक्टा व एसडीओ पीडब्ल्यूडी योगेश शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुतियों का भरपूर लुत्फ उठाया। एनएसएस प्रेसिडेंट देवेंद्र कुमार ,नेशनल इंटीग्रेशन कैंप 2018 और स्टेट लेवल के मेगा कैंप 2019 मिस्टर कृष्ण कृष्ण दत्त शर्मा ,शीतल शर्मा टू टाइम स्टेट लेवल मेगा ।कैंप ,चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब। यश्वनी मिश्रा, अंजू जिंटा, प्रिया ,प्रद्युम्न ,गुंजन ,डेज़ी ,रोहन ,अक्षित,राजेश इसके साथ साथ विशेष कार्यक्रम पेश करने वाले छात्र प्रियंका, श्रेया घुनटा, रूशाली , मीनाक्षी रांटा,संदेश झालटा, रजत चौहान ,पंकज चौहान ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा। इस मौके प्रोफेसर बलवीर सिंह कलसाईक, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर रमेश भारद्वाज, सुपरिटेंडेंट मनोहर चमसान, प्रोफ़ेसर योगेश प्रोफेसर रविंद्र जग्गी, प्रोफेसर दिनेश, प्रोफेसर विकास ,प्रोफेसर नरेंद्र नेगी, प्रोफेसर चमन
पिसटा,क्लेरीकल स्टॉप अन्य सभी ने अपनी मौजूद दी दर्ज कराई।