चौपाल सराह पुलबाहल मोटर मार्ग का निरीक्षण 6 को : सराह में नशे पर कार्यक्रम

संजीव शर्मा/सराह

चौपाल सराह पुलबाहल मोटर मार्ग का निरीक्षण 6 को
सराह:(5 दिसम्बर19);-चौपाल उपमंडल के साथ जोड़ने वाली चौपाल सराह पुलबाहल रोड़ का जॉन्ट  इंस्पेक्शन 6 दिसम्बर को एसडीएम चौपाल अनिल चौहान की प्रेजेंस में  किया जाना है
जिस की सूचना एक्सईएन पीडब्ल्यूडी चौपाल ने ट्रांसपोर्ट विभाग और रोड़ पासिंग कमेटी को दी है  इस मार्ग पर 42 सीटर बस को चलाया जाना है  रोड़ की पासिंग हो जाने के उपरांत चौपाल पुलवाहल मार्ग पर  सरकारी बसे और सभी वाहनों के चलने का रास्ता साफ हो जाएगा:—–////

    Follow-Up…

चौपाल पुलबहल सड़क 15 साल से रही विवादों में
सराह: ( संजीव) ;-गौरतलब है चौपाल पुलबाहल की ये सड़क पिछले 15 सालों से विवादों में रही है लोगो ने सड़क के लिए भूखहड़ताल , बार बार प्रोटेस्ट तक किए है लेकिन पिछली  सरकारों में कुछ  नही  हुआ वर्तमान में हिमाचल में जब से  ठाकुर जयराम की सरकार आई है इस सड़क के निर्माण में तेज गति आने से सड़क बस चलने योग्य हो गई है सड़क के जुड़ने से चौपाल क्षेत्र के लिए पुलबाहल की दूरी 70 किमी कम हो गई है जनता में सड़क और बस के ट्रायल को ले कर काफी खुशी है।
 ///////———-
सराह में नशे पर कार्यक्रम 
    संजीव शर्मा/ सराह 
सराह:-चौपाल उपमंडल  के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराह में एसडीएम अनिल चौहान की अध्यक्षता में नशे के खिलाफ एक कार्यक़म किया गया जिस में इस मौके एसडीएम ने जागरूक करने हुए  युवाओं सहित सभी वर्ग को नशे से दूर रहने की सीख दी उन्होंने कहा नशे के कारण एक एक अच्छे समाज की कल्पना करना बहुत कठिन है। नशा एक सामाजिक कुरीति है इस को जड़ से उखड़ना बहुत आवश्यक है सभी को इस के लिए हर स्तर पर प्रयास करने चाहिए।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …