Breaking News

रमेश किमटा बने राज्य अध्यापक संघ के उप अध्यक्ष 

    कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
      23नवम्बर2019 

 रमेश किमटा बने राज्य अध्यापक संघ के उप अध्यक्ष

चौपाल:(ब्यूरो):- देहा शिक्षा विभाग में कार्यरत रमेश किमटा हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के उप अध्यक्ष चुने जा चुके है।
 अध्यापक संघ के उप अध्यक्ष रमेश किमटा ने कहा कि वे संगठन की विचारधारा में विश्वास रखते है और उन्होंने कहा अध्यापक वर्ग की हर समस्या को हर मंच पर उजागर करने के लिए हमेशा राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान के साथ मजबूती के साथ खड़े रहेंगे संगठन की ताकत बन कर सरकार के समक्ष  लाए जाने वाले मामलों को उठाने में संगठन का पूरा सहयोग करेंगे
प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ का उप अध्यक्ष बनने के लिए रमेश किमटा ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और पूरी कार्यकारणी का देहा शिक्षा खंड की तरफ से धन्यवाद किया है। और वीरेंद्र चौहान को तीसरी बार प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ की कमान मिलने की ,प्रदेश उप अध्यक्ष रमेश किमटा ने बधाई दी है किमटा ने मामला उजागर करते हुए कहा कि वे वीरेंद्र चौहान एचजीटीयू की कार्यप्रणाली पर विश्वास रखते है कहा पुरानी पेंशन ब्यवस्था बहाल हो पीटीए पैरा, पैट, एसएमसी नियुक्त शिक्षको को नियमित करना और आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीति बनाना और सूची में सम्लित करना संगठन की प्राथमिकता रही है ये मामले उठाए गए है और निर्णायक स्थिति तक आवाज बुलंद की जाती रहेगी।
फोटो:- रमेश किमटा, वीरेंद्र चौहान व अन्य राज्य अध्यापक संघ

Check Also

जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी : अनुपम कश्यप

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार …