चौपाल के धबास सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक उत्सव

 

कमल शर्मा

चौपाल : (सीएनबीन्यूज़4हिमाचल):- 11 नवम्बर 19:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया जिसमें बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए

।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। समारोह में स्कूल के छात्रों ने “पारी बोलो ढाको दे ऋडुआ तेरे उद्दे पौढ़े खोड़ौ रे नाले, पानी रे टांकी रे भाई रामा और शिमले री छोरिये आदि पहाड़ी गानो को पेश कर उपस्थित लोगों का खुब मनोरंजन किया। इसके बाद छात्रों ने चलाओ न नेनो से बाण रे, झलक दिखला जा, कोका और मोरनी बनके आदि गानों के अलावा, डांडिया, पहाड़ी, पंजाबी, नृत्य पेश किया। जिसे लोगो ने खूब सराहा, लेकिन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी व डांडिया को लोगो ने विशेष रूप से सराहा। कार्यक्रम में धबास पंचायत के भारतीय सेना से सेवा निवृत्त युवकों को भी विशेष सम्मान दिया गया।
समारोह के मध्य स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी लोथटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों ने पढ़ाई के साथ- साथ खेलो में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उधर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविंद गुलेरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कम्पीटिशन के इस दौर में छात्रों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। जो छात्र अनुशासन में रह कर मन लगाकर पढ़ाई करेगा उसे ही सफलता मिलेगी। इतना ही नहीं अध्यापकों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अध्यापन का कार्य एक समाजसेवा का कार्य है, देश का भविष्य अध्यापकों के हाथ में छुपा है, जरूरत है कि वे अपने कार्य को निस्वार्थ भाव से मन से करे। इसके साथ साथ छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों ने मन लुभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अतिथि अरविंद गुलेरिया ने मेधावी छात्रों साक्षी, मोनिका, गुलशन, भावना, सान्या, रमा, गुंजन, रोहिणी, अंजली, प्रीती, इत्यादि को सम्मानित किया.

इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक बेलीराम शर्मा, प्राध्यापक राई सिंह चौहान, सुरेश शर्मा, जयपाल मैहता, वीरेंदर भोटा, दीपेश भोटा, सुनील शर्मा, दयानंद शर्मा, सुरेश ठाकुर, वीना शर्मा, सतीश शर्मा, संजय नेगी, अमित कुमार, सुनील कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा, केवल राम जस्टा, रमेश भंडारी, राजेन्द्र सिंह, यशपाल झगटा, संजय नेगी, अनीता, दीप राम सहित सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …