चौपाल के पास अलीधार में कार लुढ़की सभी सुरक्षित

कमल शर्मा 7नवम्बर19

चौपाल के पास अलीधार में कार लुढ़की सभी सुरक्षित
cnbnews4himachal:- चौपाल:-चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर चौपाल से 21 किमी दूर अली धार में
एक कार एचपी8ए 3953 जा कर नाली में लुढ़क गई दुर्घटना का कारण हल्की वर्षा से सड़क पर पैदा हुई फिसलन बताई जा रही है इस घटना में सभी सवार सुरक्षित है पहाड़ी के साथ टकराने से हल्के झटके लगे है  प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वाहन चालक ने ब्रेक लगा कर काफी पीछे वाहन को रोकने की कोशिश की तो वाहन सड़क की फिसलन पर घसीटती हुई आगे निकल गया गनीमत है कार का रुख पीछे को हो गया जिस हिसाब से गाड़ी फिसलती हुई आगे निकली बहार को कार चली जाती तो  काफ़ी नुकसान हो जाता इस हादसे में सभी सुरक्षित है

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …