नेरवा में नेरवा उत्सव का विधिवत शुभारंभ

डीडी जंसटा /सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
2नवंबर 2019

नेरवा में नेरवा उत्सव का विधिवत शुभारंभ

नेरवा(ब्यूरो):-छठवे नेरवा उत्सव का राजकीय महाविद्यालय नेरवा की खेल परिसर में विधिवत शुभारंभ हुआ।

इस वर्ष नेरवा उत्सव प्रतिस्पर्धा कबडडी बॉयज़ में 16 टीमें ,बालीबाल बॉयज़ में 16 टीमें और गर्ल्स कबडडी जो पहली बार नेरवा उत्सव में शामिल की गई है कि 4 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन के मुकाबलो में कबडडी के 6 और बालीबाल के 5 मुकाबलो में कड़ी टक्कर देखने को मिली।शुभारंभ के मौके संदीप सूद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्मा राम डोगरा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नेरवा उत्सव की कार्यकारणी ने किया शोक प्रकट

नेरवा उत्सव की समस्त कार्यकारिणी ने ज्ञान रमचाईक व भोपसिंह खागटा की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है जिनकी मौत ब्लेरो केम्पर हादसे हुई है। इस दुख से प्रभावित होने से एक दिन के लिए नेरवा उत्सव को स्थगित करने का निर्णय समस्त कार्यकारिणी ने लिया ।कमेटी के चैयरमेन सुशील राठौर,अध्यक्ष बेबी तंगडाईक, उपाध्यक्ष जगदीश सूद,गुलाब राणा, मोहन भीखटा, महासचिव राजिंदर जिंटा,प्रबंधक सचिव मोहन सूर्यवंशी,, कोषाध्यक्ष रंजीत दिवान,सह सचिव मिंटू जिंटा,केम्पस प्रेसिडेंट विनोद झगटा, प्रेम सुनटा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रबंधक रोशन चमनाईक, सनी दिवान,अमित छाजटा, प्रकाश,कुंदन दिवान,भवानी दिवान,रोशन,मोनू,चुन्नू जिंटा,दिनेश ,नरेश तंगडाईक, हैप्पी चमनाईक ने शोक संतप्त परिवारो के प्रति सवेदना व्यक्त की।ज्ञान रंमचाइक क्लब के सक्रिय सदस्य थे और हर सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका अदा करते थे।नेरवा उत्सव का विधिवत समापन 4 नवम्बर 2019 को होगा।।

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन

अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 2024 में आयोजित अश्व प्रदर्शनी का समापन सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला 06 नवम्बर – …