चौपाल भाजपा के मंगत राम शर्मा बने दोबारा मंडलअध्यक्ष 

चौपाल भाजपा के मंगत राम शर्मा बने दोबारा मंडलअध्यक्ष “

डीडी जंसटा/कमल शर्मा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 11अक्टूबर time 02-30pm

नेरवा/चौपाल:- विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल चौपाल अध्यक्ष के चुनाव लो०नि०विश्राम गृह नेरूवा मे चुनाव प्रभारी राजेन्द्र ठाकुर  व चौपाल के विधायक  बलवीर वर्मा  की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । जिसमे भाजपा मंडल चौपाल के समस्त कार्यकर्ता व 145 बुथो के बुथ अध्यक्षो ने भाग लिया । जिसमे चौपाल भाजपा के पहले के मंडल अध्यक्ष मंगतराम शर्मा  को सर्व सहमति से दोबारा मंडल अध्यक्ष चुना गया है । यह चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार समय 12:45 बजे दिन शुरु हुई तथा समय 1:30 बजे दिन समाप्त हुई ।
विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंगत राम शर्मा की अध्यक्षता में चौपाल भाजपा मंडल ने पहली बार 27 वर्षो का रिकॉर्ड ध्वस्त कर चौपाल तथा राज्य में नया कीर्तिमान स्थापित किया है

विधायक बलबीर वर्मा ने कहा  मंगत राम शर्मा का संगठन में आपसी तालमेल बिठाने में भी सदा अहम भूमिका रही हैं। वर्मा ने  सभी कार्यकताओं   का धन्यवाद कियाऔर पुरानी कार्यकारिणी को फिर से चुने जाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं  दी।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत युवाओं से …