Breaking News

नेरवा में मुख्य सड़क पर भूस्खलन से सड़क बार बार हो रही है बंद लोगो को खतरा

डीडीजंसटा/सीएनबीन्यूज4हिमाचल

30सितम्बर-

नेरवा में मुख्य सड़क पर भूस्खलन से सड़क बार बार हो रही है बंद लोगो को खतरा

नेरवा(ब्यूरो):-

न्यू बस स्टैंड नेरवा के पास जाखू कालोनी व विश्राम गृह नेरवा वाले क्षेत्र में बीते दो दिन से लगातार बारिश के कारण स्लाइडिंग रुकने

 

का नाम नही ले रहा ,जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है और साथ हो यहां से गुजरने वाले रहागिरो की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है।हालांकि पुलिस ने अपने जवानों को डेंजर ज़ोन वाले स्थान पर तैनात कर दिया है लेकिन लोगों को अपनी जान की भी परवाह नहीं, क्योंकि वे अनावश्यक रूप से जोखिम मोल ले रहे हैं।गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन, व केन्द्र सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन ने भी मुआयना किया है लेकिन ऐसा मालूम होता है कि सरकार वह सम्बंधित विभाग को किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है।इस भुसंखलन से बस स्टैंड नेरवा के पास रिहायशी मकानों में रह रहे लोग डर के साए में रहने को मजबूर है।बीते दो दिन से नेरवा ,शिक्यार, भवानी नगर,जाखू ,फारेस्ट कालोनी ,नेरवा 2 के सभी लोग पानी की किल्लत से झुज रहे हैं क्योंकि पानी की पाईप लाइन भी भुसंखलन की भेंट चढ़ने से नेरवा की समस्त जनता परेशान।।

Check Also

आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 24 अप्रैलउपायुक्त कार्यालय शिमला के …