कमल शर्मा
Cnbnews4himachal time:9.48pm
कुपवी में आईसीडीएस विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
चौपाल(25सितम्बर)ब्यूरो:- चौपाल के दूरदराज क्षेत्र कुपवी में आई सीडीएस विभाग ने पोषण अभियान को ले कर कुपवी में

(फ़ोटो: कुपवी में जागरूकता रैली)
स्कूल के बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली ब्लॉक कॉर्डिनेटर चौपाल राकेश कुमार की अध्यक्षता में निकली गई।
रैली में पोषण और एनीमिया व एचबी टेस्ट कब करवाना होता है उसकी सलाह लोगों को दी यह जागरूक रैली आंगनबाड़ी कूपवी वृत्त की पर्यवेक्षक रमला शर्मा बाग्गी वृत्त की पर्यवेक्षक शीला देवी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चौपाल राकेश कुमार की अध्यक्षता में की गई रैली को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुभद्रा कुमारी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य और छात्रो का विशेष योगदान रहा।

फोटो; कुपवी में रैली के मौके
CNB News4 Himachal Online News Portal