चौपाल के धबास में जन मंच कार्यक्रम मंत्री महेंद्र सिंह ने की अध्यक्षता

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

चौपाल के धबास में सजा जनमंच अतिरिक्त वित्त सहायता अनुदान की मांग: ठाकुर महेंद्र सिंह

चौपाल: (08 सितम्बर) ब्यूरो:-भारी वर्षा के कारण चौपाल क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर से अतिरिक्त वित्तीय सहायता अनुदान की मांग की जाएगी। यह विचार आज सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धवास में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, सड़क व अन्य सुविधाओं को पुनः दुरुस्त करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के तहत कुल 195 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 116 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है तथा शेष शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, विद्युत, राजस्व, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलिस, बागवानी, पशुपालन, कृषि, हिमाचल पथ परिवहन निगम, आयुर्वेद और उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान एक हिमाचली प्रमाण पत्र, एक अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र, 6 आय प्रमाण-पत्र, 2 लीगर हियर प्रमाण-पत्र बनाए गए तथा एक राजस्व पंजीकरण, एक सोसायटी पंजीकरण तथा 18 इंतकाल किये गये। इसके अतिरिक्त 10 ड्राईविंग लाईसेंस, 65 बागवानी कार्ड बनाए गए तथा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की 37 मामलों की जांच भी की गई।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत देवदार का पौधा भी रोपित किया।
गृहणी सुविधा योजना के तहत उन्होंने सविता देवी, प्रेमलता, किरण बाला, कृष्णा देवी, सुनीता देवी, पिंको देवी, बिनता देवी को निशुल्क गैस चूल्हा और उपकरण वितरित किए। उन्होंने अन्नप्राशन अनुष्ठान के तहत पूर्विका, समायरा, रिवांशी को अन्न चखाया तथा मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत हलीना, आराध्या, गिरीशा, रिवांशी, समायरा और पूर्विका को बेबी किट प्रदान की।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत सारिका, प्रियांजलि, देवांशी, अक्षरा, अनन्या, पल्लवी, यवनी, प्रियांशी, उर्वशी, तरवी, शानू तथा ग्राम मधुणा की अनन्या को 10 हजार रुपए की एफडी के चेक भी भेंट किये।
उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में 124 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत 10 स्वास्थ्य जांच शिविर व 38 स्वच्छता शिविर लगाए गए तथा 14 विभिन्न कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया
इस अवसर पर चौपाल क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व  देवगन तथा उपमंडलाधिकारी  चौपाल  अनिल चौहान, सीडीपीओ राजेश कुमार तहसील वेलफेयर अधिकारी  सुरेन भीमटा बीडियो चौपाल सभी  प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फोटो: धबास में जन मंच कार्यक्रम

फोटो — धबास में कार्यक्रम के मौके

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …