शिमला की पंथा घाटी में 8 को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल 

     ब्यूरो रिपोर्ट

शिमला की पंथा घाटी में 8 को लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य  चिकित्सा शिविर

शिमला ब्यूरो ( 07 सितम्बर):-ओरिसन ओरल एंड जनरल हैल्थ केयर पंथाघाटी द्वारा सैनिटोरियम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में 08 सितम्बर, 2019 को राष्ट्रीय राजमार्ग 22 बाईपास पर ब्रह्म कुमारी आश्रम पंथाघाटी के सामने प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज डाॅ. विनय ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि इस शिविर के तहत आंख, नाक, गला तथा अन्य हड्डियों, दांतों व सामान्य रोगों की जांच व परामर्श का कार्य निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस जांच शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …