Live TV &प्रिंट धबास में 8 को लगेगा जनमंच तैयारिया पूर्ण

धबास में जनमंच को ले कर तैयारिया देखे लाइव रिपोर्ट

Live TV cnbnews4 himachal

 

डीडी जंसटा/ कमल शर्मा

धबास में सजेगा 8 को जनमंच तैयारियां पूरी

चौपाल/ नेरवा(07सितम्बर)ब्यूरो:- जनमंच कार्यक्रम की तैयारिया मुकल्म हो चुकी हैं।सभी विभागों के आला अधिकारियों का जमावड़ा धबास में लगा हुआ है।1000 लोगो के बैठने, खाने की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है।धबास जनमंच से साथ लगती 10 पंचायतों को बड़ी उम्मीद है।लोग अपनी दशकों से चली आ रही विजली,पानी,सड़क,स्वास्थ्य, शिक्षा, व सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों की मांग को जनमंच कार्यक्रम में सीधा संवाद स्थापित कर अपनी समस्याओं को रखने व तुरंत प्रभाव से निपटने की पुरजोर कोशिश करेंगे।क्या यह जनमंच कार्यक्रम लोगो को उम्मीदो पर खरा उतरेगा या फिर शगूफा साबित होगा ,यह तो आने वाला समय ही बताएगा

Mangat Ram sharma BDC member Dhabas/khagna

धबास/चौपाल:- जन मंच को ले कर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है धबास और खगना ग्राम पंचायत के बीडीसी सदस्य मंगत राम शर्मा ने जन मंच धबास में रखे जाने के लिए स्थानीय जनता की तरफ से चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा और प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया है।

 

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …