जनमंच को ले कर चौपाल की थाना पंचायत में लगा जागरूकता शिविर

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज4 हिमाचल

चौपाल की थाना पंचायत में लगा जागरूकता शिविर

चौपाल(05सितम्बर) ब्यूरो: चौपाल मुख्य की गृह पंचायत ग्राम पंचायत थाना में  जनमंच कार्यक्रम को ले कर एक जारूकता शिविर बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया की अध्यक्षता में लगा इस कार्यक्रम में सीडीपीओ चौपाल राजेश कुमार, एचडीओ, सुरेन्द्र जसटा, पंचचायत इंस्पेक्टर पन्ना लाल चौहान ,पंचयात प्रधान प्रताप शर्मा और अन्य चुने हुए प्रतिनिधि व अन्य विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोगो ने भाग लिया इस मौके बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया ने इस मौके 10 पंचायतो के होने वाले जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और चुने हुए प्रतिनिधयों को व लोगो को सरकार के इस कार्यक़म को ले कर जागरूक किया जानकारी दी थाना पंचायत सहित सभी 10 पंचायतो का जनमंच कार्यक़म 8 सितम्बर 2019 को धबास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है जिस की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री व बागवानी मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह करेंगे अरविंद गुलेरिया ने कहा के सभी अपनी समस्याओं को मंच पर रख सकते है जिस के लिए लिखित अर्जी पंचायत सचिव के माध्यम से उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में  पहुचाने के लिए कहा इस मौके सीडीपीओ चौपाल राजेश कुमार और एचडीओ सुरेंद्र जस्टा ने भी विभाग की योजनाओं को ले कर जागरूक किया इस मौके आह्वान किया के सभी जनमंच कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग ले।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …