थरोच क्षेत्र की भूट रोड़ पर पलटा वाहन ड्राइवर को हल्की चोट

 डीडी जंसटा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
     4सितम्बर 2019
थरोच की भूट रोड़ पर पलटे 3 वाहन सड़क की हालत खराब 
थरोच/नेरवा:- चौपाल उपमंडल की टमाटर और ऐप्पल बैल्ट को जोड़ने वाली भूट की सड़क पर एक तीखे मोड़ पर एक वाहन:
यूके /16सीईए  1044 पलट गया ड्राइव को हल्की खरोंचे आई गनीमत है पांच मीटर आगे गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता इस से पूर्व यहाँ 2वाहन पहले भी पलट चुके है दुर्घटना का कारण खराब सड़क बताया जा रहा है
 ●सेब सड़ने के कगार पर सड़क की हालत खस्ता : चौपाल उपमंडल की चार पंचायतों को जोड़ने वाली भूठ-नावी सड़क की हालत इतनी खराब है कि कोई भी ड्राइवर इस रोड पर जाने को तैयार नही होता । ग्राम पंचायत भरानू, मुण्डली, मानु -भाविया व् थरोच पंचायत के औली गांव को जाने वाले हर राहगीर को इसी सड़क से सफर करना होता है । 17 अगस्त की रात को आई भयानक आपदा के 15 दिन बीत जाने के बाद भी न तो इस सड़क पर अब तक बस के दर्शन हो पाए है और न ही कोई बड़ा वाहन जाते देखा गया है । सेब की अधिकता वाला क्षेत्र होने के बावजूद यह क्षेत्र गाड़ियों के लिए तरस गया है । मनमाना किराया देने को मजबूर यहाँ के बागवान यदि किसी प्रकार सेब का ढुलान करने के लिए गाडी का प्रबंध कर भी लेते हैं तो इस मार्ग पर चालक कलेजा हाथ में रख कर गाडी चलाते है । आलम यह है कि तहसील मुख्यालय नेरवा से  मात्र 8 किलोमीटर दूर कुठार से 500 मीटर भूठ की तरफ एक मोड़ पर पिछले तीन दिनों से लगातार सेब की गाड़ियां पलट रही है । उक्त स्थान पर पिछले तीन दिनों में कोई बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा है ।गनीमत यह रही की ये तीनो गाड़ियां सड़क में पीछे की तरफ पलटी अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी । सेब की पेटियों के नुक्सान के साथ साथ जान माल का नुकसान भी हो सकता था । स्थानीय निवासी देवेंद्र दिपटा शाम लाल शर्मा , दिनेश कुमार शास्त्री , रोशन लाल भरजोल्टा, जगदीश ठाकुर, विक्रम सिसोदिया, सूर्यांश शर्मा, सोहन नेगी ने लोक निर्माण विभाग व् सरकार से मांग की है कि भूठ नावी सड़क को शीघ्रातिशीघ्र दरुस्त करें ताकि क्षेत्र की हजारों सेब की पेटियां समय पर मंडियों में पहुंचाई जा सके ।
फोटो पलटे वाहन सड़क के सूरतेहाल
फ़ोटो: सेब सड़ने के कगार पर बागवान परेशान

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …