कमल शर्मा / संजीव शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
3 सितम्बर 2019
चौपाल की 3 पंचायतो का एडीसी अपूर्व देवगन ने किया दौरा

चौपाल /सराह : चौपाल मुख्य से 24 किमी दूर एडीसी अपूर्व देवगन सराह पहुचे और उन्होंने सराह और लिंगजार और धबास पंचायत का दौरा किया और मौसम के कहर से हुई त्रासदी का जायजा लिया
एड़ीसी शिमला अपूर्व देवगन ने इस मौके प्री जनमंच की बैठक लोगो के साथ की और जनसमस्याए सुनी गौर तलब है 10 पंचायतो का जन मंच कार्यक्रम 8 सितम्बर को धबास में होना है इस कार्यक्रम को ले कर चर्चा की समस्याओं को सुना
चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने इस मौके दोनों पंचायत के लोगों को जनमंच से सम्बंधित पूरी जानकारी दी एडीसी अपूर्व देवगन इस मौके आयोजित बैठक में विकास को ले कर चल रही योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए वे सभी योजनाओं को जन हित मे पूर्ण करे इस मौके एडीसी के साथ गई मेडिकल टीम ने यहाँ लोगो के स्वास्थ्य की जांच की और इस मौके उनकेसाथ चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान, बीडीओ अरविंद गुलेरिया एक्सईएन पीडब्ल्यूडी केएस पॉल, भीम सिंह राजपूत, एच डी ओ सुरेंद्र जस्टा, सीडीपीओ राजेश कुमार ,सुरेंन भीमटा, डॉ, श्रेया भंडारी एसडीओ जयराम ठाकुर, सहित बीडीसी सदस्य मंगत राम शर्मा सहित पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद थे

फोटो…
CNB News4 Himachal Online News Portal